शाहजहांपुर :पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 8 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 75 लाख रुपये आंकी गई है. फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है. तस्कर नेपाल का रहने वाला है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरा
थाना खुटार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को बाबा चौराहा मैलानी रोड से अभियुक्त रीजन को गिरफ्तार किया. रीजन ग्राम बुर्तीबांग, जिला बागलुई नेपाल का रहने वाला है. उसके कब्जे से 8 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई. तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह चरस नेपाल से लाया है. चंढीगढ में इसे बेचने की उसकी योजना थी. पुलिस तस्कर के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है.
पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बतायाक कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अवैध शस्त्रों, मादक पदार्थों की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध अभियान चलाया है. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बाबा चौराहा मैलानी रोड से नेपाल के रीजन की गिरफ्तारी की गई है. सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है. बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 75 लाख रूपये बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : आम के बाग में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री की फैक्ट्री, पुलिस ने छापा मारकर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में 2 करोड़ रुपये की अफीम बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार