शाहजहांपुर :उत्तर प्रदेश में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वरदात थमने नहीं रहीं. प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से भी रविवार को ऐसी ही शर्मनाक घटना हुई है. यहां घर के बाहर खेल रही 7 साल की बच्ची को पड़ोसी युवक साइकिल से घुमाने के बहाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
वारदात थाना रोजा क्षेत्र की है. बच्ची शाम करीब पांच बजे घर के बाहर खेल रही थी. आरोप है कि मोहल्ले का युवक शोभित बच्ची को बहला-फुसला कर साइकिल पर बैठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात करने के बाद आरोपी वहां से भाग गया. बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी.