उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव का बड़ा एलान, सपा के साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव - शाहजहांपुर ताजा खबर

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगला चुनाव वे समाजवादी पार्टी के साथ लड़ेंगे. उन्होंने बाकी सभी पार्टियों से एकजुट होकर भाजपा को हराने की अपील की है.

शिवपाल यादव का बड़ा एलान
शिवपाल यादव का बड़ा एलान

By

Published : Aug 18, 2021, 1:12 AM IST

शाहजहांपुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे थे. यहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि आगामी 2022 चुनाव में वह अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बाकी सभी पार्टियों से एकजुट होकर भाजपा को हराने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने अब तक जो भी निर्णय लिए हैं वह जनता के हित में नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नए कानूनों की वजह से जनता बेहद परेशान है और उसका प्रदेश में बदलाव चाहती है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वो अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाकर यूपी में चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे.

इस दौरान शिवपाल यादव परिवार के साथ सुसाइड करने वाले दवा व्यापारी अखिलेश गुप्ता के परिवार से मिले. इस घटना के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शिवपाल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व आर्थिक सहायता दिलाने का असश्वाशन भी दिया.

शिवपाल यादव का बड़ा एलान

मीडिया से बात करते हुये शिवपाल यादव ने ऐलान किया है कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में वह अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बाकी सभी पार्टियों से एकजुट होकर भाजपा को हराने की अपील की है. शिवपाल सिंह का कहना है कि जो भी निर्णय सरकार ले रही है न तो देश हित में है न ही जनहित में है, जितने भी कानून बनाए हैं. उसकी वजह से पूरे देश और प्रदेश की जनता परेशान है और इसलिए मैंने नारा दिया था गैर भाजपावाद, सभी सर्कुलर पार्टियां और समान विचारधारा की पार्टियां हैं एक हो जाएं और भारतीय जनता पार्टी को हटा दें.

इसे भी पढ़ें-भाजपा को हटाने के लिए सभी दलों को एक मंच पर आने की जरूरत: शिवपाल

उन्होंने 2022 के चुनाव के बारे में कहा कि मैंने गैर भाजपा वाद का नारा दिया था. मेरी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है और मेरी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी और समान विचारधारा की पार्टी हैं. हम चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए एक हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details