उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः हर घर की पहली रोटी अब गाय को खिलाएगा नगर निगम - up news

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नगर निगम ने अनूठी पहल की है, जिसके तहत लोगों के घरों की रोटियां गोशाला तक पहुंचाई जाएगी. इसके लिए नगर निगम लोगों के घरों तक भेजेगा गोग्रास रथ.

नगर निगम अब गायों को खिलाएगा रोटी

By

Published : Jul 14, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः नगर निगम की इस योजना के अंतर्गत लोगों की धार्मिक धारणाओं से जोड़ा गया है, जिससे गायों को स्वादिष्ट खाना मिलेगा और साथ ही लोग पुण्य भी अर्जित कर सकेंगे. साथ ही जन्म दिवस या कोई उत्सव और श्राद्ध में गायों को खिलाने के लिए भी व्यवस्था की है, जिसमें नगर निगम 14 सौ रुपये की रसीद कटेगा. उसके बाद स्वादिष्ट भोजन को गायों को खिलाया जा सकेगा.

नगर निगम अब गायों को खिलाएगा रोटी.

क्या है पूरा मामला-

  • नगर निगम के अंतर्गत दो गोशाला चलाई जा रही हैं.
  • इन गोशालाओं में जानवरों को सूखा चारा और हरा चारा खिलाया जा रहा है.
  • इस योजना के तहत लोगों के घरों की रोटियां गोशाला तक पहुंचाई जाएंगी.
  • इसके लिए नगर निगम डोर टू डोर गोग्रास रथ भेजेगा.
  • जिससे गोशाला में पलने वाले गोवंशीय पशुओं को भोजन मिल जाएगा.
  • वहीं दूसरी तरफ गोशाला पर सरकार का खर्च भी कम हो जाएगा.

गोग्रास सेवा को धार्मिक आस्थाओं से जोड़ा गया है. जिससे गायों को स्वादिष्ट खाना मिलेगा और साथ ही लोग पुण्य भी अर्जित कर पाएंगे.

-विद्या शंकर सिंह, नगर आयुक्त, शाहजहांपुर

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details