शाहजहांपुर: जिले में जल प्रदूषण को दूर करने के लिए नगर निगम नदियों को प्रदूषित करने वाले नालों पर स्क्रीनिंग लगाने जा रही है, जिससे जल प्रदूषण से निपटा जाएगा. यहां की दो नदियों में भीषण गंदगी फैली हुई है, जिससे इन नदियों का जल प्रदूषित हो रहा है.
शाहजहांपुर: नदियों में गिरने वाले नालों पर लगेगी जाली, जल प्रदूषण रोकेगा नगर निगम
यूपी के शाहजहांपुर में नालों के गंदे पानी से दूषित हो रही नदियों को बचाने के लिए नगर निगम नालों पर जाली लगाने जा रहा है जिससे नदियों में गिरने वाले पानी के साथ कचरा न जा पाए साथ ही जल प्रदूषण से निपटा जा सके.
जल प्रदूषण को रोकेगा नगर निगम
नदियों को जल प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम कराएगा स्क्रीनिंग-
- शहर की दो मुख्य नदियां गर्रा और खन्नौत नदियों में लगातार कूड़ा डाला जा रहा है.
- शहर से निकलने वाले गंदे नाले भी इन्हीं नदियों में गिराए जा रहे हैं, जिससे चलते दोनों नदियों का पानी प्रदूषित हो चुका है.
- राज्य सरकार के प्रदूषण बोर्ड से निर्देश मिलने के बाद नगर निगम ने नदियों में गिरने वाले नालों पर स्क्रीनिंग लगाने की तैयारी कर ली है.
- नदियों में अब सिर्फ फिल्टर पानी ही गिरेगा, गंदगी और कचरा पहले ही रोक लिया जाएगा.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST