उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः मुस्लिम युवक ने जान पर खेलकर बचाई हिंदू परिवार की जान - शाहजहांपुर में गंगा जमुनी तहजीब

यूपी के शाहजहांपुर जिले में गंगा जमुनी तहजीब की एक बार फिर मिसाल पेश हुई. सोमवार को हिंदू परिवार के घर में आग लग जाने पर मुस्लिम युवक ने जान पर खेलकर हिंदू परिवार की जान बचाई. युवक जलता हुआ सिलेंडर हाथ से उठाकर बाहर लाया और नाले में फेंक दिया, जिससे पूरे परिवार की जान बच सकी.

etv bharat
सिलेंडर में लगी आग

By

Published : Aug 25, 2020, 2:29 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः एक बार फिर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम हुई है. सोमवार को हिंदू परिवार के घर में भोजन बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई, चीख-पुकार मचने पर मुस्लिम युवक ने जान पर खेलकर हिंदू परिवार की जान बचाई. मुस्लिम युवक ने राखी का फर्ज निभाते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर जलते हुए सिलेंडर को घर से बाहर निकाल कर नाले में डाल दिया.

हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल का ताजा उदाहरण थाना कोतवाली क्षेत्र के चौकी राजघाट क्षेत्र के मोहल्ला तिराही में देखने को मिला. यहां के निवासी महेश चंद्र शर्मा के घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने वीभत्स रूप ले लिया. घर में मौजूद महिलाओं में चीख पुकार मचा गई. मौके पर जमा भीड़ में किसी की आग में कूदने की हिम्मत नहीं हुई.

इसकी सूचना मोहल्ला अलीज़ई निवासी अलीनवाज़ खान उर्फ शानू को लगी. महेश चंद्र शर्मा की बेटियों ने अलीनवाज़ को भाई बनाया था और राखी बांधती हैं. राखी का फर्ज निभाने को तत्काल मौके पर पहुंचे अलीनवाज़ ने देखा कि उनकी बहनों का परिवार मुसीबत में है और कोई भी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ रहा है. अपनी जान की बाज़ी लगाकर अलीनवाज़ ने बीच आग में घुसकर जलता हुआ सिलेंडर हाथों में उठाया और घर के बाहर नाले में डाल दिया. हालांकि सिलेंडर उठाने में अलीनवाज़ के हाथ झुलस गए, लेकिन उनका कहना है कि आज उन्हें खुशी है कि उनकी वजह से एक परिवार की जान बच गई.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details