शाहजहांपुर:जिले के रहने वाले बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन बजरंगबली के नाम कर दी है. नेशनल हाईवे 24 के किनारे कछियानी खेड़ा में सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. इस चौड़ीकरण में लगभग 140 वर्ष पुराना हनुमान मंदिर आड़े आ रहा था. इस कारण प्रशासन ने शिफ्ट करने का फैसला लिया है. शिफ्ट करने से पहले मंदिर के लिए जमीन की तलाश की गई. तब बाबू अली ने अपनी एक बीघा जमीन हनुमान मंदिर के लिए दान में दे दी.
महाराष्ट्र की एक कंपनी को ठेका देकर पूरे मंदिर को मूर्ति सहित शिफ्ट किया जाएगा. हनुमान मंदिर के लिए जमीन तलाशने में जुटे स्वामी चिन्मयानंद ने बताया कि कस्बा तिलहर के रहने वाले हसमत अली उर्फ बाबू अली के पास लगभग 30 बीघा जमीन थी. प्रशासन ने लगभग 7 बीघे जमीन नेशनल हाईवे के लिए पहले ही अधिग्रहित किया था. जब मंदिर को शिफ्ट करने की बारी आई तो जमीन नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हो गए. मूर्ति स्थापना के लिए जमीन की जरूरत थी.
ऐसे में स्वामी चिन्मयानंद ने कस्बा तिलहर के रहने वाले बाबू अली को बुलाकर उनसे जमीन हनुमानजी के लिए जमीन दान में मांगी. जमीन के मालिक बाबू अली का कहना है कि चिन्मयानंद के आग्रह पर उन्होंने अपने परिवार के लोगों से विचार-विमर्श किया. परिवार के सभी लोग एक बीघा जमीन बजरंगबली के नाम करने को तैयार हो गए. हिंदू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने के लिए बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन बजरंगबली के नाम रजिस्टर्ड कर दी. अब उनकी जमीन पर बनाए गए मंदिर में बजरंगबली विराजमान होंगे.