शाहजहांपुर में समाजसेवी ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग शाहजहांपुर:गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को लेकर एक समाजसेवी ने सोमवार को खुद की कब्र बनाई और सिर निकाल कर उसमें लेट गया. समाजसेवी की मांग है कि जब तक गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित नहीं किया जाएगा, वह इस तरह का धरना प्रदर्शन करता रहेगा.
दरअसल, नवी सलमान नाम के शख्स ने खिरनी बाग रामलीला मैदान में खुद की कब्र खोद ली और अपना सिर कब्र से बाहर निकाल कर लेट गया. समाजसेवी का कहना है कि वह गाय को बचाने के लिए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाना चाहता है. इसको लेकर उसने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. सलमान का कहना है कि जब तक गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित नहीं किया जाएगा, वह इस तरह से धरना प्रदर्शन करता रहेगा. फिलहाल, मिट्टी में दबे समाजसेवी सलमान को देखने के लिए यहां भीड़ इकट्ठा हो रही थी. इससे पहले सलमान नदी में खड़े होकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं.
इस मामले में समाजसेवी नवी सलमान का कहना है कि गाय माता लगातार मरती जा रही हैं. कहीं एक्सीडेंट होता है तो कहीं गौशाला में मर जाती हैं. उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर प्रशासन को अलर्ट करते रहते हैं कि गाय माता को बचाया जाए. लेकिन, प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है. कहा कि उनकी मांग है कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए. इसके साथ ही गाय माता की सुरक्षा भी की जाए. सलमान का यह भी कहना है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं सुनीं तो उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें:मौलानाओं ने कहा- Halal Certificate पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
यह भी पढ़ें:राकेश टिकैत का बड़ा बयान- आंदोलन करने से ही बचेगा देश, न चुनाव लड़ेंगे और न ही राजनीति में आएंगे