शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म में वापसी की. युवक का कहना है कि उसके पूर्वज हिंदू थे और इसी के चलते उसने हिंदू धर्म में वापसी की है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने पूरे रीति रिवाज से युवक की हिंदू धर्म में वापसी कराई. वहीं, युवक ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी वापस हिंदू धर्म में वापसी की अपील की है.
मोहम्मद गुलनाज नाम के युवक ने बताया कि उसके पूर्वज हिंदू थे, लेकिन मुस्लिम शासकों ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा कर उन्हें मुस्लिम बना दिया. मोहम्मद गुलनाज ने बताया कि हिंदू धर्म में अटूट विश्वास है. सनातन धर्म में हिंदू धर्म सबसे पुराना धर्म है. जिसके चलते उसने वापस हिंदू धर्म में लौटने का फैसला किया है.