शाहजहांपुर: जिले में सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा देखने को मिल रहा है. यहां की रामलीला में हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी धर्म के कलाकार रामलीला के पात्र को निभाते हैं. यहां अरशद आजाद नाम के मुस्लिम कलाकार कई वर्षों से रामलीला में अभिनय कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह मुस्लिम होते हुए भी हिंदुओं के धर्म को समझते हैं और आपसी भाईचारा मजबूत हो इसके लिए रामलीला में अभिनय करते हैं.
रामलीला में मुस्लिम कलाकार निभाते हैं भूमिका
- ऑर्डिनेंस ड्रैमेटिक सोसायटी द्वारा की जाने वाली रामलीला सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है.
- यहां की रामलीला में सभी धर्म के कलाकार पात्र होते हैं.
- रामलीला में अरशद नाम के मुस्लिम कलाकार 22 वर्षों से परशुराम, सुग्रीव और विभीषण की भूमिका निभा रहे हैं.