उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: साम्प्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल, भगवान पशुराम की भूमिका निभाते हैं मुस्लिम - रामलीला का आयोजन

यूपी के शाहजहांपुर में ऑर्डिनेंस ड्रैमेटिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली रामलीला में सभी धर्मों के कलाकार भाग लेते हैं. मुस्लिम कलाकार अरशद 22 वर्षों से परशुराम, सुग्रीव और विभीषण की भूमिका निभा रहे हैं. उनका कहना है कि उनका अभिनय हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है.

मुस्लिम कलाकार रामलीला में निभाते हैं भूमिका.

By

Published : Oct 8, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा देखने को मिल रहा है. यहां की रामलीला में हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी धर्म के कलाकार रामलीला के पात्र को निभाते हैं. यहां अरशद आजाद नाम के मुस्लिम कलाकार कई वर्षों से रामलीला में अभिनय कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह मुस्लिम होते हुए भी हिंदुओं के धर्म को समझते हैं और आपसी भाईचारा मजबूत हो इसके लिए रामलीला में अभिनय करते हैं.

मुस्लिम कलाकार रामलीला में निभाते हैं भूमिका.

रामलीला में मुस्लिम कलाकार निभाते हैं भूमिका

  • ऑर्डिनेंस ड्रैमेटिक सोसायटी द्वारा की जाने वाली रामलीला सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है.
  • यहां की रामलीला में सभी धर्म के कलाकार पात्र होते हैं.
  • रामलीला में अरशद नाम के मुस्लिम कलाकार 22 वर्षों से परशुराम, सुग्रीव और विभीषण की भूमिका निभा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल: यहां रामलीला में नूर मोहम्मद देते हैं अहम योगदान

अरशद का कहना है कि उनका यह अभिनय देश में हिंदू-मुस्लिम को लेकर दहशतगर्दी फैला रहे लोगों के मुंह पर तमाचा है. उन्होंने कहा कि उनका अभिनय हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है.

आज भले ही अराजक तत्व देश के साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में लगे हो, लेकिन शाहजहांपुर की रामलीला साम्प्रदायिक सौहार्द की अटूट मिसाल पेश कर रही है.
-रोहित सक्सेना, राम का पात्र निभाने वाले

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details