शाहजहांपुर: जिले में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. युवक का शव निर्माणाधीन मकान में मिला. आशंका जतायी जा रही है कि अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भिजवा दिया है.
घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के बड़ऊ गांव की है. यहां एक युवक की लाश उसके निर्माणाधीन मकान में मिली. मृतक शरीर पर चाकुओं के कई निशान मिले हैं. मृतक का नाम आरिफ है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर में लेटा हुआ था. इसी बीच अज्ञात लोगों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. सुबह परिजन जब मकान पर पहुंचे तो युवक का शव खून से लथपथ मिला. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.