उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उर्दू टीचर ने धारदार हथियार से किया मां-बेटी पर हमला, मां की मौत, बेटी की हालत नाजुक - शाहजहांपुर लेटेस्ट न्यूज

शाहजहांपुर के राम चंद्र मिशन थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान मां की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस

By

Published : Jun 17, 2022, 6:20 PM IST

शाहजहांपुर: राम चंद्र मिशन थाना क्षेत्र के फतेहपुर इलाके में एक सिरफिरे युवक ने मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान मां की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि आरोपी घर में लड़की को उर्दू पढ़ाने आता था. लड़की से एकतरफा प्यार का विरोध करने पर उसने मां की हत्या की है.


बता दें कि घटना राम चंद्र मिशन थाना क्षेत्र के फतेहपुर चुंगी की है. यहां की रहने वाली 50 वर्षीय सायमा और उनकी बेटी इलमा अपने परिवार के साथ बैठी हुई थी. तभी पड़ोस में रहने वाला युवक दाऊद अचानक घर में घुस गया सायमा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान इलमा ने मां को बचाने की कोशिश की तो सिरफिरे ने इलमा पर भी हमला कर दिया. हमले में मां की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. बेटी इलमा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

मामले की जानकारी देते हुए सीओ अखंड प्रताप

यह भी पढ़ें-भाभी से दोस्ती के बीच रोड़ा बनने पर कबाड़ी ने की थी देवर की हत्या, गिरफ्तार

बताया जा रहा है पड़ोस में ही आरोपी का घर है और सायमा की बेटी इलमा को उर्दू पढ़ाता था. यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी युवक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. इलमा की मां और परिजन उसका विरोध करते थे. इसी बात से नाराज युवक ने इलमा की मां की हत्या कर दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details