शाहजहांपुरःजिले के थाना जलालाबाद के धियेरा गांव में एक बेटे ने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. संपत्ति के लालच में बेटे ने अपने 80 साल के बुजुर्ग पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हत्या करने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गईं हैं.
शाहजहांपुर में बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला - son killed father an ax
15:56 October 27
फरार बेटे की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, थाना जलालाबाद क्षेत्र के धियेरा गांव निवासी शरीफ (80) ने अपने एक बेटे की मौत के बाद विधवा बहू और पोते के नाम 5 बीघा जमीन का बैनामा कर दिया था. शरीफ का दूसरा बेटा बशीर भी अपने नाम जमीन का बैनामा करवाना चाहता था. पिता ने जिंदा रहते बैनामा करने से इनकार कर दिया. परिजनों के मुताबिक इसी बात से नाराज होकर बशीर ने सुबह सोते वक्त 80 साल के बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से काटकर बिस्तर पर ही हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ग्रामीणों के अनुसार, शरीफ खान के 5 पुत्र थे. जिनके नाम वहीद, बशीर, शकील, फिरोज और हासिम हैं. इसमें वहीद की मौत हो चुकी है. मृतक बेटे के बच्चों को शरीफ खान ने 5 बीघा जमीन व समर बोरिंग नाम कर दी थी. इसी से बशीर खुन्नस मानता था और पिता से जमीन के बंटवारे का दबाव बनाता था. ग्रामीणों ने बताया कि 80 बीघा जमीन है. जमीन का बंटवारा न होने से नाराज पुत्र बशीर ने पिता की आज सवेरे कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. हत्या से गांव में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ेंःझांसी में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न कर हत्या का आरोप