शाहजहांपुरःजिले के थाना सिधौली क्षेत्र के दियूरिया कल्याणपुर गांव में 15 दिनों से लापता 12वीं की छात्रा का शव बोरे में मिलने से सनसनी फैल गई. छात्रा का शव मंगलवार को तालाब के किनारे एक बोरे में मिला. छात्रा के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही चेहरे को तेजाब से जलाये जाने के निशान हैं. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
मृतक किशोरी के पिता सुखलाल ने बताया कि 15 दिन पहले उसकी बेटी अर्चना (17) स्कूल जाने को निकली थी. जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. सुखलाल ने आरोप लगाया कि जब वह थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गया तो पुलिस ने मामले को टालती रही. ऐसा करते-करते 15 दिन बीत गए.
ये भी पढ़ेंःMolestation In Agra : युवक ने दोस्तों के साथ घर में घुसकर लड़की से की छेड़छाड़