उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder In Shahjahanpur: शाहजहांपुर में पानी जमा होने को लेकर विवाद में हत्या, दो घायल - shahjahanpur latest news

शाहजहांपुर में पानी जमा होने के चलते दो परिवारों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गई, जहां एक की मौत दो घायल हुए. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर

By

Published : Mar 12, 2023, 5:57 PM IST

जानकारी देते हुए एसपी एस आनंद

शाहजहांपुर:जनपद में पानी जमा होने के विवाद को लेकर दबंग ने एक परिवार के 3 लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से एक विकलांग की मौत हो गई. जबकि 8 साल के बच्चे समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

एसपी एस आनंद के मुताबिक, घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के मझरिया गांव की है, जहां के रहने वाले ऋषि पाल का गांव के ही नरसिंह से खेत को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते रविवार सुबह सड़क पर पानी जमा होने को लेकर दोनों परिवारों के बच्चों के बीच में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग नर्सिंग अपने साथी पप्पू और तीन अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और उसने लाइसेंसी और नाजायज हथियारों से ऋषि पाल के परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां दागना शुरू कर दी.

एसपी एस आनंद ने कहा कि गोली लगने से ऋषि पाल, 8 साल का बच्चा शैलेश और एक महिला गुड्डी देवी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऋषि पाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि महिला और बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. कहा कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि अन्य दो का इलाज जारी है. इतना ही नहीं घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसे देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. जो कि हर जगह अपनी निगाहें बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें-Baghpat News: परशुराम यात्रा में बोले मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, अपराधियों के जनक और संरक्षक है अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details