शाहजहांपुर:जिले में तीन महीने पहले बोरे में बंद युवक की लाश मिली थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुधवार को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और चाकू भी बरामद कर लिया है.
जानिए पूरा मामला
- मामला पुवायां थाना क्षेत्र का है.
- 8 नवंबर 2019 को बेलसंडी गांव में बोरे में बंद एक युवक की लाश मिली थी.
- मृतक की शिनाख्त लखीमपुर के मोहम्मदी क्षेत्र के रहने वाले ओमप्रकाश के रूप में हई थी.
- तफ्तीश में पता चला कि ओमप्रकाश के गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध थे.
- अवैध संबंध के चलते महिला के देवर ने ओमप्रकाश की हत्या कर लाश बोरे में फेंक दी थी.
- बुधवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए देवर अभिषेक को गिरफ्तार किया है.