शाहजहांपुर: जिले का 106 साल पुराना बंद पड़ा ओवर ब्रिज अब 100 से ज्यादा गरीब परिवारों के लिए रोजी-रोटी का साधन बनेगा. दरअसल अंग्रेजों के जमाने का बना पुल आवागमन के लिए बंद हो चुका था, जिस पर नगर निगम सिटी की सबसे आदर्श सब्जी मंडी तैयार कराने जा रहा है.
चौक कोतवाली क्षेत्र में गर्रा नदी पर 106 साल पुराना ओवर ब्रिज बना हुआ है. अंग्रेजों के समय में (1914) में बने इस पुल की मियाद खत्म हो चुकी थी, जिसके चलते इस पुल को बंद कर दिया गया. इसके पास में ही ट्रैफिक के लिए नया ओवरब्रिज बनाया गया है. नगर निगम अब इस पुल का बेहतर इस्तेमाल करने जा रहा है. नगर निगम इस पुल पर आदर्श सब्जी मंडी तैयार कराने जा रहा है, जिस पर छत बनाई जाएगी और ओवर ब्रिज पर शानदार सब्जी मंडी तैयार होगी. इसके लिए नगर निगम ने पूरा खाका भी तैयार कर लिया है.