उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: 106 साल पुराने ओवर ब्रिज पर नगर निगम बनाएगा आदर्श सब्जी मंडी - municipal corporation will make ​​vegetable market on the bridge

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चौक कोतवाली क्षेत्र में गर्रा नदी पर बना 106 पुराना पुल बंद पड़ा है. नगर निगम इस पुल पर शहर की आदर्श सब्जी मंडी लगाने की तैयार कर रहा है, जिससे यह पुल 100 से ज्यादा परिवारों की रोजी रोटी का साधन बनेगा.

etv bharat
ओवर ब्रिज पर नगर निगम बनाएगा आदर्श सब्जी मंडी.

By

Published : Feb 9, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले का 106 साल पुराना बंद पड़ा ओवर ब्रिज अब 100 से ज्यादा गरीब परिवारों के लिए रोजी-रोटी का साधन बनेगा. दरअसल अंग्रेजों के जमाने का बना पुल आवागमन के लिए बंद हो चुका था, जिस पर नगर निगम सिटी की सबसे आदर्श सब्जी मंडी तैयार कराने जा रहा है.

जानकारी देते नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा.

चौक कोतवाली क्षेत्र में गर्रा नदी पर 106 साल पुराना ओवर ब्रिज बना हुआ है. अंग्रेजों के समय में (1914) में बने इस पुल की मियाद खत्म हो चुकी थी, जिसके चलते इस पुल को बंद कर दिया गया. इसके पास में ही ट्रैफिक के लिए नया ओवरब्रिज बनाया गया है. नगर निगम अब इस पुल का बेहतर इस्तेमाल करने जा रहा है. नगर निगम इस पुल पर आदर्श सब्जी मंडी तैयार कराने जा रहा है, जिस पर छत बनाई जाएगी और ओवर ब्रिज पर शानदार सब्जी मंडी तैयार होगी. इसके लिए नगर निगम ने पूरा खाका भी तैयार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में 60 फीसदी मतदान, शांतिपूर्ण रहा वोटिंग

बंद पड़े ओवरब्रिज पर शहर की सबसे आदर्श मंडी तैयार की जाएगी, जिससे यह पुल लगभग 100 गरीब परिवारों रोजी-रोटी का साधन बनेगा. इसके लिए नगर निगम ने माप कर ली है. जल्द ही सब्जी और फल विक्रेताओं को जगह अलॉट कर दी जाएगी. पब्लिक के लिए गाड़ी पार्किंग की भी व्यवस्था कराई जाएगी.
-संतोष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details