शाहजहांपुर: कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए नगर निगम प्रतिदिन साफ सफाई, सैनिटाइजेशन और फागिंग का कार्य करा रहा है. साथ ही भूखे जानवरों और पक्षियों को भोजन भी करा रहा है. रविवार को नगर आयुक्त ने कपि एवं श्वान सेवा के अन्तर्गत शहर में घूम रहे भूखे गाय और बंदर को खाद्य पदार्थ खिलाए.
शाहजहांपुर: नगर निगम ने भूखे प्यासे पशु-पक्षियों को कराया भोजन - शाहजहांपुर नगर निगम ताजा खबर
शाहजहांपुर नगर निगम की ओर से ‘कपि एवं श्वान सेवा' के अंतर्गत जानवरों और पक्षियों को भोजन और पानी दिया गया. लॉकडाउन के कारण होटल बंद हैं और लोगों का आवागमन भी. इसके कारण सड़कों में घूमने वाले जानवरों को खाने के लिए कुछ भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
दरअसल, नगर निगम ने अपने कार्यालय से लेकर इमली रोड पर बंदरों एवं गायों को खाद्य पदार्थ खिलाया. ‘कपि एवं श्वान सेवा' के अन्तर्गत शहर में धूम रहे बंदर एवं गायों को प्रतिदिन खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है. कोविड कोरोना-19 वायरस के संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत वर्तमान समय में चल रहे लॉकडाउन की अवधि में बाजार, होटल सभी बन्द होने साथ ही लोगों की आवाजाही भी बंद है. इस कारण शहर में धूम रहे बंदरो एवं अन्य पशु पक्षियों के लिए खाने-पीने के लिए कठिनाई उत्पन्न हुई है.
नगर निगम का कहना है कि भूखे प्यासे जानवरों और चिड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था नगर निगम की ओर से की गई है. साथ ही पानी की व्यवस्था भी की गई है. जिससे गर्मी में भूखे प्यासे जानवर और पक्षी भूख और प्यास से मर ना सकें.