उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में संचारी रोग का कहर, मेडिकल कॉलेज में लगी मरीजों की भीड़

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मौसम के बदलने से इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी हुई हैं. मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में डायरिया और वायरल बुखार के मरीजों की भीड़ लग गई है.

मौसम के बदलते ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़

By

Published : Aug 19, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में वायरल बुखार और डायरिया के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. रोजाना सैकड़ों की तादाद में वायरल बुखार और डायरिया के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. भीड़ के चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के लिए कोई भी बेड उपलब्ध नहीं है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज स्ट्रेचर पर भर्ती करके मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के प्रयास में जुटा है.

मौसम के बदलते ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़
  • मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं है.
  • रोजाना सैकड़ों की तादात में वायरल बुखार और डायरिया के मरीज मेडिकल कॉलेज आ रहे हैं.
  • इससे सभी मरीजों को भर्ती किया जाना मुमकिन नहीं है.
  • ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन पुराने मरीजों को डिस्चार्ज करके कुछ नए मरीजों को ही भर्ती कर पा रहा है.
  • हालात ऐसे हैं कि स्ट्रेचर पर मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े:- ललितपुर में जिला अस्पताल में जमीन पर लिटा कर हो रहा मरीजों का इलाज

जिले में संचारी रोग भयंकर रूप से फैला हुआ है, जिसके चलते रोजाना सैकड़ों मरीज अस्पताल में आ रहे हैं. फिलहाल मेडिकल कॉलेज स्ट्रेचर पर ही मरीजों का इलाज करके उनको बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.
डॉ. मेराज आलम, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details