शाहजहांपुर: जिले में वायरल बुखार और डायरिया के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. रोजाना सैकड़ों की तादाद में वायरल बुखार और डायरिया के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. भीड़ के चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के लिए कोई भी बेड उपलब्ध नहीं है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज स्ट्रेचर पर भर्ती करके मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के प्रयास में जुटा है.
- मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं है.
- रोजाना सैकड़ों की तादात में वायरल बुखार और डायरिया के मरीज मेडिकल कॉलेज आ रहे हैं.
- इससे सभी मरीजों को भर्ती किया जाना मुमकिन नहीं है.
- ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन पुराने मरीजों को डिस्चार्ज करके कुछ नए मरीजों को ही भर्ती कर पा रहा है.
- हालात ऐसे हैं कि स्ट्रेचर पर मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है.