शाहजहांपुर: जिले में टाउन हॉल के सदर बाजार स्थित ओवरब्रिज के पास एक ही परिवार के तीन लोग रेलवे ट्रैक पर पैदल जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला का पति बाल-बाल बच गया. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
शाहजहांपुर: मालगाड़ी की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत
यूपी के शाहजहांपुर जिले में मालगाड़ी की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में परिवार का एक शख्स बाल-बाल बच गया.
थाना कांट क्षेत्र के गढ़ी पश्चिमी की रहने वाली प्रेमवती अपने पति राकेश और बेटी प्रियंका के साथ लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां क्षेत्र के सल्लिया गांव में अपने मायके जाने के लिए शाहजहांपुर जिले आए थे. तीनों रोडवेज के पास रेलवे क्रासिंग के पास से होकर निकल रहे थी कि तभी महाकाली होटल के पास बने ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पार करते वक्त अचानक मालगाड़ी आ गई.
रेलवे लाइन पार करते वक्त दोनों मां-बेटी संभल पाते, इससे पहले ही मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मालगाड़ी के चालक ने मेमो दिया, जिसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. पिता ने अपनी पत्नी और बेटी के हादसे के बारे में जीआरपी को बताया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.