शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सरकारी जूनियर हाई स्कूल की एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं ने स्कूल के कंप्यूटर टीचर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कंप्यूटर टीचर (अनुदेशक) के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज (FIR against computer teacher in Shahjahanpur) कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला तिलहर थाना क्षेत्र के एक सरकारी जूनियर हाई स्कूल का है. यहां 12 छात्राओं ने स्कूल के कंप्यूटर टीचर मोहम्मद अली (Computer teacher Mohammed Ali) पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. छात्राओं का कहना है कि कंप्यूटर टीचर उनके साथ अश्लील हरकतें करता है. इतना ही नहीं मुंह खोलने पर बच्चियों को जान से मारने की धमकी दी जाती थी. कंप्यूटर टीचर मुंह खोलने पर बच्चों को फेल करने की भी धमकी देता था. मौका मिलने पर बच्चों ने स्कूल की शिक्षिका को जब कंप्यूटर टीचर मोहम्मद अली की हरकत के बारे में बताया, तो शिक्षिका के पैरों तले जमीन खिसक गई.