उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली दंगे के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल - Tear gas shells

यूपी के शाहजहांपुर में दिल्ली हिंसा के बाद मॉक ड्रिल के जरिए पुलिसकर्मियों ने दंगाइयों से निपटने का रिहर्सल करते हुए लिए आंसू गैस के गोले दागे और दूसरी कार्रवाई की भी रिहर्सल की.

etv bharat
शाहजहांपुर पुलिस द्वारा किया ड्रिल का रिहर्सल.

By

Published : Feb 29, 2020, 7:15 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:CAA के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा और मौतों के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस ने किसी भी दंगे की स्थित से निपटने के लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागने का रिहर्सल किया.

शाहजहांपुर पुलिस द्वारा किया ड्रिल का रिहर्सल.

कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण के लिए बलवा ड्रिल शुक्रवार की सुबह से किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने दंगा नियंत्रण उपकरणों का उपयोग करते हुए प्रशिक्षण दिया. इसके अलावा बलवा नियंत्रण के लिए भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़ने, केन चार्ज, लाठी चार्ज फिर फायरिंग का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया.

आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी अभ्यास में शामिल हुईं. साथ ही जरूरत पड़ने पर एक्शन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details