शाहजहांपुर: यूपी के हाथरस और बलरामपुर में हुई घटना को लेकर पीलीभीत और शाहजहांपुर के सपा एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तंज कसे. साथ ही बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था का हाल काफी बुरा है.
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सपा एमएलसी ने योगी सरकार पर दिया विवादित बयान - यूपी की कानून-व्यवस्था पर सपा का निशाना
यूपी के हाथरस और बलरामपुर में हुई घटना को लेकर सपा एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू ने विवादित बयान दिया. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते कहा कि 'ऐसी सरकार पर हम सब लोग थूकते हैं, जो महिलाओं और बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती.'
वहीं, योगी सरकार पर विवादित बयान देते एमएलसी अमित यादव ने कहा कि ऐसी सरकार पर थूकते हैं हम सब लोग, जो महिलाओं, बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी कानून व्यवस्था, ऐसा प्रशासन, ऐसी सरकार कभी नहीं देखी गई.
एमएलसी अमित यादव ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि आप लोग खाकी पर भरोसा मत करिए, अपनी व्यवस्था खुद रखिये अपने पास. योगी सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. बहुत खराब समय आ गया है. इसमें कोई क्या हम आप भी सुरक्षित नहीं है. बहुत जल्द इस योगी सरकार का खात्मा होने वाला है. जनता अब खाकी के लोगों पर भरोसा बिल्कुल न करे. अगर आप को अपना जीवन बचाना हो और अपनी घर की इज्जत बचानी हो तो प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी पड़ेगी.