उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: बीजेपी विधायक ने धान मंडी का किया निरीक्षण, सेंटर इंचार्ज को लगाई फटकार - शाहजहांपुर

यूपी के शाहजहांपुर की तिलहर विधान सभा से बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा जिले की तिलहर धान मंडी पहुंचे. जहां पर उन्होंने धान मंडी का निरीक्षण किया. बीजेपी विधायक धान की गुणवत्ता जांचने वाली मशीन लेकर खुद ही धान की जांच की. इस दौरान उन्होंने सेंटर इंचार्ज को जमकर खरीखोटी भी सुनाई.

बीजेपी विधायक ने धान मंडी का किया निरीक्षण.
बीजेपी विधायक ने धान मंडी का किया निरीक्षण.

By

Published : Oct 21, 2020, 4:37 PM IST

शाहजहांपुर: धान खरीद में किसानों के साथ हो रही मनमानी को लेकर शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक ने मण्डी में हंगामा खड़ा कर दिया. बीजेपी विधायक ने मंडी में खड़े होकर एक एक किसान का धान अपने सामने तौलाया. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने धान की गुणवत्ता जांचने वाली मशीन लेकर खुद ही धान की जांच की. मण्डी में किसानों का धान न खरीदने की शिकायत मिलने पर विधायक ने सेंटर इंचार्ज को जमकर खरीखोटी भी सुनाई.

बीजेपी विधायक ने धान मंडी का किया निरीक्षण.

शाहजहांपुर की तिलहर विधान सभा से बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा शाहजहांपुर की तिलहर धान मंडी पहुंचे. जहां मंडी में पड़ा किसानों का धान देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. किसान का धान न खरीदने पर बीजेपी विधायक रोशनलाल ने सेंटर इंचार्ज को जमकर खरी-खोटी सुनाई. धान में नमी होने की बात सुनकर वह खुद ही नमी वाली मशीन से धान की गुणवत्ता जांचने बैठ गए. इसके बाद बीजेपी विधायक ने मंडी में खड़े होकर कई किसानों का धान सरकारी क्रय केंद्रों पर बिकवाया.

उनका कहना है कि उनकी विधानसभा में किसानों के साथ उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक ने क्रय केंद्रों के कागजों की जांच कर अब तक हुई तौल की जानकारी जुटाई. धीमी गति से हो रहा धान खरीद पर उन्होंने केंद्र प्रभारियों को फटकार लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी. एसडीएम को बुलाकर उन्हें खरीद की निगरानी करने के निर्देश दिए. विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि काश्तकारों को केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. उनका यह भी कहना है कि जिम्मेदार खरीद एजेंसियों के खिलाफ अगर जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो वह मुख्यमंत्री योगी से मिलकर घोटालेबाज सेंटर इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.

धान की गुणवत्ता जांचते विधायक रोशनलाल वर्मा.

धान खरीद को लेकर तिलहर के बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा का कहना है कि सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद न होने की शिकायतें लगातार मिल रही है. इसी के चलते आज तिलहर की नवीन गल्ला मंडी में आए हैं. यहां हम अपनी नमी नापने वाली मशीन लाए हैं. इस मशीन से किसानों की धान की नमी को नापा जाएगा और हमारी विधानसभा के सभी काश्तकारों का धान सरकारी करें केंद्रों पर खरीदा जाएगा. इसके लिए सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं. अगर काश्तकारों की धान खरीद नहीं की जाती है, तो इसकी शिकायत हम मुख्यमंत्री से करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details