शाहजहांपुर: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत रविवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जनपदीय थाना पुलिस और महिला पुलिसकर्मियों ने शहर, ग्रामों, मोहल्लों, कस्बों और बाजारों में घूम-घूमकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया.
शाहजहांपुर में बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक - शाहजहांपुर हिंदी समाचार
प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करने के लिए शाहजहांपुर पुलिस ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारियां दी गईं.
प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिले की पुलिस ने रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने महिला जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. एसपी एस. आनन्द के निर्देशन में माहिला अपराधों एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी, उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति, जनजागरूकता और आत्मरक्षा की कला सिखाई गई. साथ ही समस्त थाना पुलिस टीम ने महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, यूपी-112, 181 और कानून की धाराएं जैसे-बाल संरक्षण अधिनिमय, छेड़छाड़ आदि एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारियां दीं.
इस दौरान पुलिस टीम ने महिलाओं और बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण, महिला अपराधों और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं एंटी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग कर शोहदों और बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की गई.