उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: 2 मार्च से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष का चौथा चरण, 0-2 साल के बच्चों को लगाया जाएगा टीका

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 2 मार्च से मिशन इंद्रधनुष अभियान का चौथा चरण शुरू होगा. इस अभियान के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा.

etv bharat
मिशन इंद्रधनुष.

By

Published : Mar 1, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में मिशन इंद्रधनुष अभियान का चौथा चरण 2 मार्च से शुरू होने जा रहा है. 12 दिनों तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में 0 से 2 साल के बच्चों को टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी.

मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तीन चरण अभी तक किए जा चुके हैं. अब 2 मार्च से लेकर 13 मार्च तक मिशन इंद्रधनुष का चौथा चरण चलाया जाएगा, जिसमें सभी छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा. इससे उन्हें 12 गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके. यह चरण जिले के 4 ब्लॉकों में चलाए जाने की योजना है.

इसे भी पढ़ें-शाहीन बाग में धारा 144 लागू, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

मिशन इंद्रधनुष 2.0 का चौथा चरण जिले के 4 ब्लॉकों में 2 मार्च से लेकर 13 मार्च तक चलाया जाएगा. जिसमें इन ब्लॉकों के सभी छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा, जिससे इन सभी को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके.
-डॉ.आरके गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details