उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर युवक को उतारा मौत के घाट - चौक कोतवाली क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या

यूपी के शाहजहांपुर में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है.

शाहजहांपुर में युवक की हत्या.
शाहजहांपुर में युवक की हत्या.

By

Published : Sep 9, 2021, 5:52 AM IST

शाहजहांपुरःजिले में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश वजह निकल कर सामने आई है.सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस मामले का जल्द खुलासा और आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. यह घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद जई इलाके में देर रात हुई.

दरअसल बुधवार रात लगभग 8:30 बजे बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचे से नारायण कश्यप नाम के युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां दागना शुरू कर दीं. युवक के सिर में एक और दो गोली सीने में लगी. गोली लगने से नारायण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने नारायण को मृत घोषित कर दिया. पुलिस की माने तो मृतक नारायण कश्यप 10 साल पहले हुई एक हत्या में नामजद आरोपी था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते ही नारायण की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस जल्द ही हत्या के खुलासे का दावा कर रही है.

इसे भी पढ़ें-हाईवे पर बदमाशों ने बाइक सवार को गोलियों से भूना

पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में लगभग 8:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक नारायण कश्यप नाम के व्यक्ति को गोली मार दी. अस्पताल ले जाते वक्त युवक की मौत हो गई. प्रथम दृश्यता पुरानी रंजिश का मामला पता चला है, क्योंकि 10 साल पहले एक मामले में मृतक नामजद आरोपी रहा है. इस मामले में बहुत सुराग मिले हैं. जल्द ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details