शाहजहांपुर: जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र के महमंद जलाल नगर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि एक विधवा महिला के घर को कब्जाने के लिए दबंगों ने पहले महिला के घर पर पथराव किया, उसके बाद घर को गिरा दिया. दिनदहाड़े हथियारों से लैस 12 दबंगों ने महिला के मकान पर हमला कर दिया. फिलहाल मकान और परिवार के हमले का वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस ने दो नामजद समेत 12 दबंगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शाहजहांपुर: दबंगों ने महिला का गिराया मकान, 12 लोगों पर FIR दर्ज - demolished house
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला के मकान को तोड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दबंगों ने जमीन को कब्जाने के लिए मकान को गिरा दिया. इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है..
दबंगों ने एक महिला के मकान को गिरा दिया. इसके साथ ही महिला के घर पर ईंट पत्थर भी फेंके. लगभग दो घंटे तक इलाके में दबंगों का कहर जारी रहा. देखते ही देखते दबंगों ने मकान ढहा दिया. इसके बाद गुंडों ने महिला और एक नाबालिग के साथ मारपीट भी की. दरअसल यहां की रहने वाली विधवा महिला के मकान पर इलाके के गुंडों की नजर थी और गुंडे इस मकान पर कब्जा करना चाहते थे, जिसको लेकर लगभग एक दर्जन हथियार बंद दबंगों ने महिला के मकान पर धावा बोल दिया. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अवधेश तोमर और राजकुमार समेत 12 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रवीण कुमार यादव, सीओ