उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिव मंदिर में नंदी बाबा के दूध पीने की अफवाह, चमत्कार को देखने उमड़े भक्त - भगवान शिव

यूपी के शाहजहांपुर स्थित एक शिव मंदिर में अद्भुत चमत्कार को देखने के लिए सुबह से ही भक्तों को तांता लगा हुआ है. दरअसल यहां मंदिर में नंदी बाबा ने अचानक दूध पीना शुरू कर दिया, जिसके बाद हर कोई इस चमत्कार को देखने के लिए मंदिर की ओर दौड़ पड़ा.

दूध पीते नंदी बाबा.

By

Published : Jul 28, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: सावन का महीना आस्था का महीना कहा जाता है. यही वजह है कि इस महीने में लोगों की आस्था चरम पर होती है. वहीं जिले के सदर बाजार क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास बने प्राचीन शिव मंदिर में नंदी बाबा के दूध पीने का मामला सामने आया है और नंदी बाबा की प्रतिमा के दूध पीने की चर्चा तेजी से इलाके में फैल गई. नंदी बाबा को को दूध पिलाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया. फिलहाल श्रद्धालु इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं.

शिव मंदिर में दूध पीते नंदी बाबा.

मंदिर में नंदी बाबा ने पीया दूध-

  • सदर बाजार क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास शिव मंदिर का मामला.
  • मंदिर में स्थापित नंदी बाबा अचानक से दूध पीने लगे.
  • नंदी बाबा को दूध पिलाने के लिए भक्तों का तांता लग गया.
  • भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया.

जैसे-जैसे नंदी की मूर्ति के दूध पीने की चर्चा फैली, वैसे ही मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उन्हें काबू करने के लिए पुलिस बल को बुलाना पड़ा. फिलहाल श्रद्धालु इसे ईश्वर का चमत्कार बता रहे हैं.
-संगम कुमार शास्त्री, पुजारी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details