शाहजहांपुर: जिले में ईएसआईसी अस्पताल के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य विपक्ष पर जमकर बरसे. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए की कहा कि सत्ता पाने के लिए विपक्ष के सपने मुंगेरीलाल के सपने जैसे हैं, जो कभी सच नहीं होंगे. साथ ही बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती को सिर्फ रुपयों की थैली चाहिए, यही वजह है कि बीएसपी अब सिमट कर रह गई है.
बता दें कि शाहजहांपुर में शुक्रवार को ईएसआईसी अस्पताल का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव व प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शामिल हुए. इसके बाद 96 करोड़ की लागत से बनने वाले ईएसआईसी अस्पताल का भूमि पूजन किया गया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण के लिए 5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है. 30 बेड के अस्पताल को भविष्य में 100 बेड का अस्पताल बनाए जाने की योजना है. कहा इस अस्पताल के बनने से शाहजहांपुर और उसके आसपास के जिलों में लगभग दो लाख लाभार्थियों को लाभान्वित हो सकेंगे.