उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: गन्ना मंत्री का विश्वास, बिहार में फिर नीतीश सरकार - bihar assembly election

शाहजहांपुर पहुंचे प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा का मानना है कि भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में किसानों में खुशहाली आई है. इस दौरान उन्होंने चीनी मिलों पर बकाया गन्ना के भुगतान और समर्थन मूल्य में वृद्धि के मामले में योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. मंत्री सुरेश राणा का दावा है की यूपी विधानसभा उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

shahjahanpur news
गन्ना मंत्री सुरेश राणा .

By

Published : Nov 8, 2020, 3:01 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गन्ना शोध संस्थान का निरीक्षण किया. इस दौरान वे मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों का शत-प्रतिशत बकाया भुगतान कर दिया. उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा भी किया. वहीं उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन की बात कही है.

गन्ना मंत्री सुरेश राणा .

83 प्रतिशत गन्ना भुगतान हुआ
मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि गन्ना का 83 प्रतिशत भुगतान भी हो चुका है. मौजूदा सत्र का 17 प्रतिशत मूल्य किसानों का बकाया है. जहां तक केरेशर और कोहलू की बात है तो सरकार ने किसानों को स्वालंबी बनाया है. अगर किसान के पास विकल्प ज्यादा होंगे, तो आगे बढ़ सकेंगे. बकाया गन्ना भुगतान अति शीघ्र कर दिया जाएगा. वहीं किसानों से धान खरीद पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा का कहना था कि किसान हमारी सरकार के लिए सर्वोपरि हैं, जो भी शिकायत होती है, खुद सीएम योगी उनको देखते हैं. बीजेपी गरीबों व किसानों की सरकार है. प्रदेश में कहीं भी बिचौलिये हावी नहीं होने दिए जाएंगे.

मंत्री सुरेश राणा ने दावा किया कि यूपी विधानसभा उपचुनाव बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी लोकप्रिय नेता हैं. वहीं बिहार में नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के तालमेल से बिहार को विकासशील बनाया है. इस बार बिहार चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाएगी. बिहार में एनडीए की सरकार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details