शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना रविवार को जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कम्युनिटी किचन में बन रहे खाने की गुणवत्ता की जांच की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी दैनिक मजदूर भूखा नहीं सोना चाहिए.
शाहजहांपुर: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया, कहा- कोई भी मजदूर भूखा नहीं सोना चाहिए
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बन रहे खाने की गुणवत्ता जांची और कहा कि कोई भी दैनिक मजदूर भूखा नहीं सोना चाहिए.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिस्टर सुरेश कुमार खन्ना नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन सेंटर पहुंचे. यहां उन्होंने किचन सेंटर में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को भी परखा. आपको बता दें कि कम्युनिटी किचन सेंटर में बना खाना दैनिक मजदूरों तक पहुंचाया जाता है.
यूपी के मिनिस्टर का कहना है कि लॉकडाउन में सरकार किसी भी दैनिक मजदूर को भूखा नहीं सोने देगी और उनके कर्मचारी लगातार खाने के पैकेट दैनिक मजदूरों तक पहुंचाते रहेंगे.