उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने वालों को मिलेगी कड़ी सजाः सुरेश खन्ना - शाहजहांपुर समाचार

शाहजहापुंर दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोई भी व्यक्ति लालच और प्रलोभन देकर अगर धर्मांतरण करता है तो उसे सजा जरूर मिलेगी.

कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना
कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना

By

Published : Jun 23, 2021, 11:06 PM IST

शाहजहांपुरःप्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने हाल ही में धर्मांतरण के मामले में हुई गिरफ्तारी और बड़े खुलासे पर बड़ा बयान दिया है. बुधवार को शाहजहांपुर दौरे पर पहुंचे मंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति लालच और प्रलोभन देकर अगर धर्मांतरण करता है तो उसे सजा जरूर मिलेगी. इस दौरान मंत्री ने भाजपा के नेताओं से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें-कोरोना महामारी में पिता को खोने वाली माही को मिली आर्थिक मदद



पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि डेल्टा प्लस वैरीअंट को लेकर बताया कि एसजीपीजीआई के डायरेक्टर डॉ. धीमन के नेतृत्व में कोरोना के हर तरह के वैरीअंट पर लगातार चिकित्सीय नजर बनी हुई है. इसके अलावा मेडिकल एक्सपर्ट का एक स्पेशल ग्रुप थर्ड वेव पर लगातार समीक्षा कर रहा है. उन्होंने कहा कि थर्डवेव से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश पूरी तरीके से तैयार है. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में धर्मांतरण के मामले में हुई गिरफ्तारी पर कहा कि कोई भी व्यक्ति लालच और प्रलोभन देकर अगर धर्मांतरण कराता है तो उसे सजा जरूर मिलेगी. उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं. बीजेपी इस चुनाव में एक बड़ी जीत हासिल करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को किसी भी गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details