उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर : 74 लाख 99 हजार रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा रामलीला मंच

यूपी के शाहजहांपुर जिले के खिरनी बाग स्थित रामलीला मंच का निर्माण 74 लाख 99 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा. वित्त एवं संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सांस्कृतिक मंच के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया.

मंत्री ने नारियल तोड़कर किया रामलीला मंच निर्माण कार्य का शुभारंभ.
मंत्री ने नारियल तोड़कर किया रामलीला मंच निर्माण कार्य का शुभारंभ.

By

Published : Sep 29, 2020, 1:32 PM IST

शाहजहांपुर : जिले के खिरनी बाग स्थित रामलीला मंच का निर्माण 74 लाख 99 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा. वित्त एवं संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सांस्कृतिक मंच के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार इस कोरोना काल की घड़ी में भी विकास के पथ पर अग्रसर है. प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में विकास का पहिया रुकने नहीं दिया है.

दरअसल, सांस्कृतिक मंच के निर्माण कार्य का कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शिलान्यास किया. खिरनी बाग के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सांस्कृतिक मंच और ग्रीन रूम दोनों प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए 74 लाख 99 हजार का बजट स्वीकृत हो गया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खिरनी बाग रामलीला मैदान में सांस्कृति आयोजन के लिए मंच का साइज बढ़ जायेगा.

उन्होंने कहा है कि खिरनी बाग रामलीला मैदान का मंच जब बनकर तैयार होगा तो वह ओसीएफ मैदान के मंच जैसा दिखने लगेगा. उन्होंने बताया कि मंच की चैड़ाई 23.94 मीटर व गहराई 14.25 मीटर है. साथ ही छत में ट्रस का इस्तेमाल किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस मंच के बनने से रामलीला करने वाले कलाकारों को काफी सहूलियत मिलेगी साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details