उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा मंत्री और पीजीआई टीम का दौरा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीजीआई की टीम ने पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल संयुक्त जिला चिकित्सालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त हो और इलाज मिलने में बहुत कम समय लगे.

shahjahanpur news
चिकित्सा मंत्री ने किया शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज का दौरा.

By

Published : Sep 11, 2020, 2:30 PM IST

शाहजहांपुर:चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल संयुक्त जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं चुस्त और दुरूस्त हो. लोगों को कम से कम समय में इलाज मिले.


प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिले के पंडित राम प्रसाद बिस्मिल मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए डॉक्टरों के साथ एक बैठक की. इस दौरान लखनऊ से आई पीजीआई की टीम ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बेहतर इलाज को लेकर मार्गदर्शन किया. इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की सभी व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त हो और इलाज मिलने में बहुत कम समय लगे.

साथ ही मरीज जब आए तो उसको इंतजार न करने पड़े. जिस प्रकार का मैकनिजम पीजीआई में हेडाॅप किया जा रहा है, वह मैकनिजम शाहजहांपुर में भी हेडाॅप हों. इसलिए पूरी पीजीआई की टीम मय डायरेक्टर सहित शाहजहांपुर लाया गया है.

उन्होंने बताया कि पीजीआई की पांच सदस्यीय टीम लाई गयी है, जिसमें पीजीआई के डायरेक्टर भी शामिल है. उन्होंने बताया कि उक्त टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाप, नर्सेज आदि को टिप्स देंगी कि किस प्रकार से मरीजों को ट्रीट करना है और हमकों क्या-क्या व्यवस्थाएं करनी है, हमारी क्या-क्या प्राथमिकताएं है. उन्होंने कहा कि आज वह दिन आ गया है कि जो मेडिकल की व्यवस्थाएं होंगी, वह व्यवस्थाएं मरीजों को दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details