शाहजहांपुर: सरकारी धान खरीद में हुई गड़बड़ियों की जांच-पड़ताल के लिए अब सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को भी उतार दिया है. इसी के चलते यूपी के खाद्य और रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने सुखबीर एग्रो पर छापा मारा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी धान खरीद में गड़बड़ी करने वाला व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो जेल की सलाखों के पीछे जरूर जाएगा. वहीं रणवेंद्र प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं. अगर राहुल गांधी को गांधी हटाकर जिला परिषद का भी चुनाव लड़ा दिया जाए तो राहुल गांधी नहीं जीतेंगे.
सुखबीर एग्रो पर खाद्य और रसद राज्यमंत्री ने मारा छापा
सीएम योगी के विशेष आदेश पर बुधवार को यूपी के खाद्य और रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने यूपी की नामचीन चावल फैक्ट्रियों में शामिल सुखबीर एग्रो पर पूरे लाव लश्कर के साथ छापा मारा. छापे के दौरान मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने सरकारी धान खरीद के गोलमाल में शामिल होने की आशंका के चलते सुखबीर एग्रो का करीब साढे छह लाख कुंतल धान खरीद का रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की साढे 6 लाख कुंतल सरकारी धान खरीद का बड़ा मामला है. कमेटी गठित कर बेहद ही बारीकी से जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर बेहद ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.