उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले, सीमा हैदर राम-राम करने लगी हैं तो उनका स्वागत है - सीम हैदर और सचिन

योगी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सीमा हैदर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

मंत्री नरेंद्र कश्यप
मंत्री नरेंद्र कश्यप

By

Published : Jul 23, 2023, 6:15 PM IST

शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंन्द्र कश्यप शाहजहांपुर पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां विकास भवन में जिला प्रशासन, सांसद और विधायकों के साथ पौधारोपण को लेकर एक बैठक की. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने सीमा हैदर को लेकर एक बड़ा बयान दिया . उन्होंने कहा कि अगर कोई पाकिस्तान से भारत आकर राम-राम या जय श्री राम करता है, तो इससे स्पष्ट होता है कि भारत की सनातन संस्कृति सर्वमान्य है.

मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले.

मंत्री नरेंद्र कश्यप शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे थे. यहां वह विकास भवन में आयोजित पौधरोपण के कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं के साथ शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर मंत्री ने कहा कि अगर सीमा हैदर राम-राम करने लगी हैं तो इससे यह साफ होता है कि सनातन संस्कृति पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया में फैली हुई है. आज लोग सनातन संस्कृति को अपनाने लगे हैं. मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान से आने वाले लोग राम-राम करते हैं तो सनातन संस्कृति और भगवान श्री राम में उनकी आस्था है. अगर सीमा हैदर राम-राम करने लगी हैं तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति अब पाकिस्तान भी पहुंच गई है जिसे लोग दुनियाभर में आस्था के साथ स्वीकार रहे हैं.

मंत्री नरेंद्र कश्यप शनिवार की सुबह जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया. इसके साथ ही सभी विभागों को पौधों को संरक्षित करने का निर्देश दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में 33 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें 22 जुलाई तक 23 करोड़ पौधे लगाए जाने हैं. जिसमें से 5 करोड़ पौधे 15 अगस्त को लगाए जाएंगे. जबकि शाहजहांपुर में 55 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले जन प्रतिनिधियों के सम्मेलन कराएगी भाजपा : भूपेंद्र सिंह चौधरी

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में बाइक को टक्कर मार सड़क किनारे पलटी बस, 23 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details