शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंन्द्र कश्यप शाहजहांपुर पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां विकास भवन में जिला प्रशासन, सांसद और विधायकों के साथ पौधारोपण को लेकर एक बैठक की. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने सीमा हैदर को लेकर एक बड़ा बयान दिया . उन्होंने कहा कि अगर कोई पाकिस्तान से भारत आकर राम-राम या जय श्री राम करता है, तो इससे स्पष्ट होता है कि भारत की सनातन संस्कृति सर्वमान्य है.
मंत्री नरेंद्र कश्यप शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे थे. यहां वह विकास भवन में आयोजित पौधरोपण के कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं के साथ शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर मंत्री ने कहा कि अगर सीमा हैदर राम-राम करने लगी हैं तो इससे यह साफ होता है कि सनातन संस्कृति पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया में फैली हुई है. आज लोग सनातन संस्कृति को अपनाने लगे हैं. मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान से आने वाले लोग राम-राम करते हैं तो सनातन संस्कृति और भगवान श्री राम में उनकी आस्था है. अगर सीमा हैदर राम-राम करने लगी हैं तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति अब पाकिस्तान भी पहुंच गई है जिसे लोग दुनियाभर में आस्था के साथ स्वीकार रहे हैं.