उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले, अखिलेश यादव का 2024 में नहीं चलेगा धर्म का हथकंडा

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 2024 लोकसभा चुनाव के लिए धर्म-कर्म के जरिए नैमिषारण्य से शुरू होने वाले कार्यक्रम को लेकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनका कोई हथकंडा काम नहीं करने वाला है.

मंत्री नरेंद्र कश्यप
मंत्री नरेंद्र कश्यप

By

Published : Jun 5, 2023, 9:36 PM IST

मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले.

शाहजहांपुर: यूपी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप सोमवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने अखिलेश यादव के नैमिषारण्य से लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसे धर्म का हथकंडा बताया. साथ ही कहा कि उनका कोई हथकंडा नहीं चलेगा.


यूपी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर शाहजहांपुर में सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 2024 लोकसभा चुनाव के लिए धर्म-कर्म के जरिए नैमिषारण्य से शुरू होने वाले कार्यक्रम को लेकर जुबानी हमला किया. मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव कोई भी हथकंडा अपना लें. उनका कोई हथकंडा नहीं चलने वाला है. वह किसी गांव अथवा मंदिर और मस्जिद में जाएं. जनता समाजवादी पार्टी को पहचान चुकी है. समाजवादी पार्टी सरकार में 700 से ज्यादा दंगे उत्तर प्रदेश में हुए थे. सपा सरकार में तिराहों और चौराहों पर गुंडों का कब्जा होता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाकर जीत हासिल करेंगे. जबकि सपा, बसपा आरएलडी और कांग्रेस कहीं नजर नहीं आएंगे.


यूपी निकाय चुनाव में कई स्थानों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, इस सवाल पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि वह सभी सीटों की समीक्षा कर सभी जगह पर 2024 में जीत का रास्ते निकालेंगे. उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को जमीन पर लाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बहुत ही जल्द ही उत्तर प्रदेश में भारी निवेश जमीन पर नजर आएगा. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति नजर आएगी.

यह भी पढे़ं-सपा विधायक वीरेंद्र यादव को सीजेएम कोर्ट ने सुनायी 15 दिन की सजा, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details