शाहजहांपुर: राष्ट्रीय पोषण माह 2020 के अन्तर्गत विकास भवन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद थे. राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकासखंड ददरौल के दो कुपोषित बच्चों के परिवारजनों को दुधारू गाय अपने हाथों से सौंपी. इसके साथ ही उन्होंने लाभार्थियों को पोषण पोटली एवं सहजन का पेड़ भी दिया.
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा निर्मित पोषण आधारित रंगोली का भी अवलोकन किया. उन्होंने हस्ताक्षर अभियान बोर्ड के तहत 'कुपोषण मुक्त हो देश हमारा, जन-जन का बने यह मुख्य नारा' लिखा. प्रभारी मंत्री ने यूपी माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित सीएम माटी कला एवं माटी शिल्प कला योजना के अन्तर्गत उद्यमियों एवं शिल्पियों को विद्युत चलित चाक के साक्षात्कार में चयनित प्रजापति समाज के 6 लाभार्थियों को निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक वितरित किया.