शाहजहांपुर :शाहजहांपुर में मेयर पद के लिए सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा के बीजेपी में शामिल होने के बाद सपा ने अपना दूसरा प्रत्याशी मैदान में उतारा है. समाजवादी पार्टी ने माला राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया और सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बीजेपी में शामिल होने वाली अर्चना वर्मा पर दगाबाजी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अर्चना वर्मा ने आखिरी वक्त में भाजपा में शामिल होकर समाजवादी पार्टी के साथ धोखा किया. पिछले कई सालों से समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी थी.
Shahjahanpur News : समाजवादी पार्टी ने अर्चना वर्मा पर लगाया धोखेबाजी का आरोप, कहा-जनता सबक सिखाएगी
लोकसभा 2024 का सेमीफाइनल माने जा रहे निकाय चुनाव में प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के अजब-गजब कारनामे सामने आने लगे हैं. जहां दलबदलू प्रत्याशी ऐन मौके पर पाला बदल रहे हैं. वहीं पार्टियां भी दलबदलुओं को टिकट देकर स्वागत कर रहे हैं. शाहजहांपुर मेयर सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प हो सकता है. अर्चना वर्मा के बीजेपी में शामिल होने के बाद सपा ने अब माला राठौर को मैदान में उतारा है.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उनके प्रत्याशी को बड़ा लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल किया है, लेकिन जनता धोखेबाज प्रत्याशी को पहचान चुकी है. 11 तारीख को होने वाले चुनाव में जनता ही बीजेपी को जवाब देगी.
सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने मेयर पद के प्रत्याशी अर्चना वर्मा को चुना था. उन्हें सिंबल भी दे दिया गया था. Fसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनके प्रत्याशी को इतना मजबूर कर दिया कि वह भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी बन गईं. अर्चना वर्मा ने आखिरी वक्त में समाजवादी पार्टी के साथ धोखा दिया है, जबकि पिछले कई बरसों से समाजवादी पार्टी के विभिन्न पद उन्हें मिलते रहे हैं और उन्होंने समाजवादी पार्टी से खूब लाभ प्राप्त किया है. अब जब उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ दी है तब उन्हें इस पार्टी में गुटबाजी नजर आती है. अर्चना वर्मा ने समाजवादी पार्टी को धोखा दिया है. जनता उनको किसी भी कीमत पर माफ नहीं करेगी और 11 मई को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देकर उन को करारा जवाब देगी.
यह भी पढ़ें : UP Bypoll 2023: सपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सांसद शफीक उर रहमान का नाम गायब