शाहजहांपुरः मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचे. उन्होंने पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद से निजी तौर पर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मुस्लिम और कोई वोटर किसी पार्टी के बहकावे और लालच में न आए और जिम्मेदारी के साथ वोट करें. उन्होंने प्रियंका गांधी के स्मार्टफोन और स्कूटी दिए जाने वाले बयान पर मुस्लिम मतदाताओं को यह नसीहत दी है. उनका कहना है कि मुस्लिम मतदाताओं का उत्तर प्रदेश चुनाव में 20 फीसदी योगदान है. मुस्लिमों को यह देखकर वोट करना चाहिए कि मुस्लिमों को सरकार ने क्या दिया है.
कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं को अपने वोट बनवाने और वोट में संशोधन कराने की अपील की. प्रियंका गांधी के स्मार्टफोन और स्कूटी देने के ऐलान पर उन्होंने नसीहत दी कि मुस्लिम मतदाता और वोटर किसी भी पार्टी के बहकावे और लालच में न आएं और जिम्मेदारी के साथ वोट करें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 20% मुस्लिम मतदाता हैं, जिनका चुनाव में महत्वपूर्ण योगदान रहता है, मुस्लिम मतदाताओं को भी यह देखकर वोट करना चाहिए कि सरकार ने उनको क्या दिया है.
मुसलमान किसी भी लालच और बहकावे में न आएं, जिम्मेदारी के साथ वोट देंः मौलाना फिरंगी महली - खालिद रशीद फिरंगी महली की न्यूज
प्रियंका गांधी की ओर से सरकार बनने पर इलेक्ट्रिक स्कूटी और स्मार्टफोन मुफ्त दिए जाने के ऐलान को लेकर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एक नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि मुसलमान किसी भी लालच और बहकावे में न आएं, जिम्मेदारी के साथ वोट दें.
शाहजहांपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली.
ये भी पढ़ेंः प्रियंका का बड़ा एलान: यूपी में जीते तो देंगे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और स्मार्टफोन
ओमप्रकाश राजभर के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि इससे समाजवादी पार्टी मजबूत होगी. लखीमपुर में हिंसा और आगरा में पुलिस कस्टडी में मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों को इंसाफ दिलाना हुकूमत का काम है लेकिन हिंसा फैलाने वाले चंद लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं.