शाहजहांपुरःजिले के एकदुकान में भीषण आग लग गई. इस दौरान कई सिलेंडर के फटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल(Fire Brigade) की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान यातायात पुलिस (Traffic Police) ने ट्रैफिक को रोक दिया. दुकान में गैस रिफिलिंग का काम होता था. जिसके लिए अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे. मामले में फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) ने जांच शुरू कर दी है.
Fire in Shahjahanpur: दुकान में भीषण आग लगने से कई LPG सिलेंडर में हुआ धमाका - lpg cylinder refilling
शाहजहांपुर जिले के एक दुकान में लगी भीषण आग. शाहजहांपुर भीषण आग मामले को लेकर फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) ने शुरू की जांच. दुकान में चलता था एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग का काम.
यह भी पढ़ें- राजनेताओं का आज का कार्यक्रम, जानें कौन कहां करेगा प्रचार
घटना चौक कोतवाली केरूगंज इलाके की है. जहां देर रात राकेश त्रिवेदी की गैस चूल्हा मरम्मत और रिफिलिंग दुकान में आग लग गई. वहां रखे एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) ने आग पकड़ ली. कुछ ही पल में दुकान में रखे सिलेंडर फटने शुरू हो गए. आशंका व्यक्त की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.
मामले को लेकर फायर ऑफिसर रेहान अली ने कहा कि दुकान में आग की सूचना पर फायर टीम आई थी. जिसमें दमकल विभाग की 2 गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई. दमकल की गाड़ी आने के बाद दो सिलेंडर फट गए हैं. इससे पहले भी सिलेंडर फटने की सूचना आई थी. दुकान में गैस रिफिलिंग का काम होता है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. इसमें गैस रिफलिंग के आधार पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप