उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद सराज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, योगी सरकार देगी परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 50 लाख

कश्मीर के पुंछ स्थित स्वर्णकोट में सोमवार को आतंकी हमले (Terror Attack) में शहीद हुए सैनिक सारज सिंह (saraj singh) का अंतिम संस्कार गुरुवार को बंडा के अख्तियारपुर धौकल गांव में कर दिया गया. पिता वि‍चित्र सिंह ने बेटे सारज सिंह के शव को मुखाग्नि दी. वहीं, योगी सरकार ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख देने की घोषणा की है.

शहीद सारज सिंह का अंतिम संस्‍कार
शहीद सारज सिंह का अंतिम संस्‍कार

By

Published : Oct 14, 2021, 3:47 PM IST

शाहजहांपुर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में सोमवार को आतंकी हमले (Terror Attack) में शहीद हुए शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के लाल सराज सिंह (saraj singh) का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. शहीद का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया, जिसमें सेना के जवानों ने सलामी दी. वहीं, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने प्रदेश सरकार की तरफ से परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 5 जवानों में से एक जवान शाहजहांपुर के सराज सिंह थे. सराज सिंह शाहजहांपुर की पुवायां तहसील के बंडा ब्लाक क्षेत्र स्थित अख्तियारपुर धोकल के रहने वाले थे. परिजनों के मुताबिक, सराज सिंह का दिसंबर 2019 में विवाह हुआ था. सराज सिंह तीन भाईयों में सबसे छोटे थे. शहीद के अलावा दोनों भाई सुखबीर सिंह और गुरप्रीत सिंह भी सेना में हैं.

शहीद सारज सिंह का अंतिम संस्‍कार


आपको बता दें कि सोमवार को जम्मू के पुंछ के पास सूरन कोट स्थित चामरेर फॉरेस्ट एरिया में आतंक विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सेना के 5 जवान मारे गए. मारे गए जवानों में शाहजहांपुर के सराज सिंह भी शामिल थे. सराज 16 आरआर बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात थे. उनकी जॉइनिंग 2015 में हुई थी.


बुधवार को शहीद सराज सिंह का पार्थिव शरीर बरेली के त्रिशूल एयरवेज पर फ्लाइट के जरिए लाया गया. वहां से शाहजहांपुर स्थित रक्षा मंत्रालय के अधीन ऑडनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री के अस्पताल में शहीद सराज सिंह का पार्थिव रखा गया. गुरुवार की सुबह शाहजहांपुर से सैनिक का पार्थिव शरीर अख्तयारपुर धौकल गांव भेजा गया. जहां सैनिक सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई. शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग जमा हुए. इस दौरान लगातार लोग सारज सिंह अमर रहें, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते रहे.

इसे भी पढ़ें-आतंकी हमले में शहीद सारज सिंह के भाई ने कहा- आतंकवादियों से बदला ले सरकार

प्रदेश सरकार में वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सारज सिंह को अंतिम विदाई दी. पुष्पचक्र चढ़ाकर उन्होंने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए 50 लाख रुपये बतौर आर्थिक सहायता शोक संतप्त परिजनों को सौंपी. खन्ना के साथ बीजेपी के तमाम बड़े नेता, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता भी शहीद के अंतिम दर्शन में शामिल हुए. कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार शहीद सराज सिंह के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी हुई है. शहीद के परिवार वालों को सरकार की ओर से 50 लाख की आर्थिक मदद की गई है. शहीद के नाम से एक सड़क का भी निर्माण किया जाएगा. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-पुंछ में शहीद हुए जवानों में किसी का 39 दिन का बेटा तो किसी की चार महीने पहले हुई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details