शाहजहांपुर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में सोमवार को आतंकी हमले (Terror Attack) में शहीद हुए शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के लाल सराज सिंह (saraj singh) का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. शहीद का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया, जिसमें सेना के जवानों ने सलामी दी. वहीं, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने प्रदेश सरकार की तरफ से परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 5 जवानों में से एक जवान शाहजहांपुर के सराज सिंह थे. सराज सिंह शाहजहांपुर की पुवायां तहसील के बंडा ब्लाक क्षेत्र स्थित अख्तियारपुर धोकल के रहने वाले थे. परिजनों के मुताबिक, सराज सिंह का दिसंबर 2019 में विवाह हुआ था. सराज सिंह तीन भाईयों में सबसे छोटे थे. शहीद के अलावा दोनों भाई सुखबीर सिंह और गुरप्रीत सिंह भी सेना में हैं.
आपको बता दें कि सोमवार को जम्मू के पुंछ के पास सूरन कोट स्थित चामरेर फॉरेस्ट एरिया में आतंक विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सेना के 5 जवान मारे गए. मारे गए जवानों में शाहजहांपुर के सराज सिंह भी शामिल थे. सराज 16 आरआर बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात थे. उनकी जॉइनिंग 2015 में हुई थी.
बुधवार को शहीद सराज सिंह का पार्थिव शरीर बरेली के त्रिशूल एयरवेज पर फ्लाइट के जरिए लाया गया. वहां से शाहजहांपुर स्थित रक्षा मंत्रालय के अधीन ऑडनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री के अस्पताल में शहीद सराज सिंह का पार्थिव रखा गया. गुरुवार की सुबह शाहजहांपुर से सैनिक का पार्थिव शरीर अख्तयारपुर धौकल गांव भेजा गया. जहां सैनिक सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई. शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग जमा हुए. इस दौरान लगातार लोग सारज सिंह अमर रहें, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते रहे.