उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः थाने में कराई गई शादी, थानाध्यक्ष ने किया कन्यादान

लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक मिसाल पेश की है. दरअसल, शाहजहांपुर जिले की पुलिस ने एक गरीब महिला की शादी करवाई.

shahjahanpur police station.
थाने में कराई गई शादी.

By

Published : Apr 1, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस लॉकडाउन में जनता की हिफाजत के साथ उनकी हर संभव मदद भी कर रही है. इसी कड़ी में निगोही थानाध्यक्ष ने थाने में एक गरीब लड़की की शादी करवाई. वहीं जब लड़की के घर वाले नहीं आ पाए तो थानाध्यक्ष ने खुद ही कन्यादान किया.

लॉकडाउन की वजह से रुकी गरीब की शादी
दरअसल, कस्बा निगोही के हमजापुर निवासी रामकुमार वर्मा पुत्र जागेश्वर दयाल वर्मा की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी, उनके परिवार में पत्नी धनवती व पांच बच्चे थे. राजकुमार की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी धनवती के सामने बच्चों के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में धनवती के देवर से उसकी शादी करवाने को लेकर घर वालों में रजामंदी हुई. शादी हो पाती ऐसे में पूरे देश में लॉकडाउन हो गया, जिस पर धनवती ने निगोही थाने जाकर अपनी समस्या थानाध्यक्ष को बताई.

थानाध्यक्ष ने धनवती की शादी थाने में ही करवाने का फैसला लिया. इसके लिए धनवती के ससुराल वाले भी राजी हो गए. वहीं लॉकडाउन की वजह से धनवती के मायके वाले नहीं आ पाए, जिस पर थानाध्यक्ष ने उसका कन्यादान किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. वहीं बहुत कम लोग इस शादी में मौजूद रहे.

धनवती ने बताया कि पूरी शादी का खर्च थानाध्यक्ष ने उठाया. वहीं उन्होंने अपने पास से वर-वधू को गिफ्ट भी दिया. सारी रस्म पूरी होने के बाद थानाध्यक्ष ने अपनी गाड़ी से वर-वधू को घर तक छुड़वाया. पूरी इलाके में थानाध्यक्ष के इस कदम की तारीफ हो रही.

इसे भी पढ़ें-हरदोईः मदरसे में छिपे थे तबलीगी जमात में शामिल हुए 11 लोग, हड़कंप

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details