शाहजहांपुर:चौक कोतवाली क्षेत्र के केरूगंज इलाके में मार्बल व्यापारी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. देर रात कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस से जल्द खुलासा करने का आदेश दिया था.
चौक कोतवाली क्षेत्र के केरूगंज इलाके में रात 10 बजे के आसपास मार्बल व्यापारी मनीष कपूर एक होटल में अपने दो अन्य साथियों के साथ खाना खा रहे थे. इसी दौरान उनका रूबल यादव और मोहब्बत अली नाम के दो युवकों से विवाद हो गया था. विवाद के बाद व्यापारी मनीष कपूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
व्यापारी की हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया था. देर रात 3 बजे कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस को तत्काल घटना का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रूपल यादव और मोहब्बत अली नाम के दोनों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए हत्या आरोपियों के पास से तमंचा और स्कूटी भी बरामद हो गई है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि कल देर रात व्यापारी मनीष कपूर की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई थी और कई टीमें दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लगाई गईं थीं. इसके बाद 12 घंटे के भीतर दोनों अभियुक्त रूबल यादव और मोहब्बत अली को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में प्रयुक्त हुआ तमंचा भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही जिस स्कूटी से होटल पर आए थे, उसको भी बरामद कर लिया गया है.