शाहजहांपुर: जिले में रोडवेज बस ने सवारियों से भरी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि सभी मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.
शाहजहांपुर: रोडवेज बस ने पिकअप में मारी टक्कर, 18 घायल - शाहजहांपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक रोडवेज बस ने पिकअप में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में कई लोग घायल हो गए, इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसे में घायल लोग.
जानें पूरा मामला
- घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के स्टेट हाईवे की है.
- करीब 30 से 35 लोग पिकअप में सवार होकर मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
- रास्ते में एक रोडवेज बस ने सामने से आ रही पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी.
- इससे पिकअप में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए.
- मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
- करीब 12 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया.
इसे भी पढ़ें- कंटेनर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST