उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर : गैंगवार में एक युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - यूपी न्यूज

शाहजहांपुर में गैंगवार के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई. पिछले दो दिनों से यह गैंगवार अपने चरम पर है. इससे पहले भी इसी के चलते एक युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी. पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

युवक की हालत गंभीर

By

Published : Apr 23, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर : प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी में कानून व्यवस्था पटरी पर आती नहीं दिख रही है. ताजा मामला शाहजहांपुर का है, जहां दो गुटों के बीच पिछले दो दिनों से गैंगवार जारी है. इसके चलते एक युवक को गोली मार दी गई. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

युवक की हालत गंभीर

क्या है पूरा मामला?

  • घटना शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र की है, जहां गैंगवार में एक युवक को गोली मार दी गई.
  • घायल युवक अपहरण के एक मामले में वांछित था.
  • इस क्षेत्र में दो गुटों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है.
  • 2 दिन पहले एक गैंग के अनुराग दीक्षित की दूसरे गैंग के लोगों ने अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की थी.
  • पुलिस ने दूसरे गैंग के चार लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था.
  • इसी मामले में वांछित आयूष पुलिस के पास सरेंडर करने जा रहा था.
  • इसी बीच दूसरे गैंग के छोटे दीक्षित और अनुराग दीक्षित ने उसे रास्ते में घेरकर गोली मार दी.
  • आयूष के खिलाफ थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.
  • आयूष और छोटे दीक्षित के अलग-अलग गैंग हैं, जिनमें अक्सर वर्चस्व को लेकर संघर्ष होता रहता है.
  • पुलिस दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details