उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या, वीडियो वायरल होने क बाद एक्शन में दिखी पुलिस

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में युवक ने दो दिन पहले आत्महत्या की थी. युवक का आत्महत्या के पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. वीडियो में युवक अपनी पत्नी और ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कह रहा है.

पत्नी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या
पत्नी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 17, 2021, 11:01 AM IST

शाहजहांपुरः दो दिन पहले शहर के चौक मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी अमित सक्सेना ने जहर खाकर आत्महत्या ली थी. घटना के दो दिन बाद अमित का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो आत्महत्या के पहले का है. वीडियो में अमित पत्नी और ससुरालियों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कहता सुनाई दे रहा है.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों की तहरीर पर पत्नी और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. दरअसल, कोतवाली चौक के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी अमित सक्सेना उर्फ बंटी की शादी एक साल पहले पीलीभीत की रजनी से हुई थी. अमित के परिजनों की माने तो रजनी रोज झगड़ा करती थी. रजनी के घर वाले भी बात-बात पर अमित को परेशान करने लगे थे. जिसकी वजह से अमित परेशान रहने लगा. 14 जुलाई को अमित ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या के पहले का वायरल वीडियो

आत्महत्या करने से पहले अमित ने एक वीडियो बनाया था. जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को प्रताड़ना से अजीज होकर आत्महत्या करने की बात कह रहा है. वीडियो में अमित कह रहा है कि पत्नी और उसके साले-ससुर मेरे मां-बाप को दहेज प्रथा में फंसाने की धमकी देते हैं. आज वो लोग कोतवाली पहुंच गए, सिर्फ हमे डारने के लिए. मैं पत्नी से इतना तंग आ चुका हूं कि अब आत्महत्या करने जा रहा हूं. जिसके बाद अमित ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली.

अमित के मरने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है. मृतक अमित के परिजनों ने उसकी पत्नी और ससुर के खिलाफ चौक कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने पत्नी और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-सेल्फी लेने के चक्कर में पलटी नाव, 3 किशोरियों की मौत

एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही वायरल वीडियो का भी परीक्षण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details