उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः पुलिस से नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ा - समाजवादी पार्टी कार्यालय शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पड़ोसी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न होने पर नाराज एक युवक निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा.

under construction water tank
निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

By

Published : May 5, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में पड़ोसी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न होने पर नाराज एक युवक निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया. दरअसल किसी बात को लेकर युवक को पड़ोसी ने पीट दिया था. शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इसके बाद युवक पानी की टंकी पर चढ़ा गया. जब पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब युवक नीचे उतरा.

निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

वाकया जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने निर्माणाधीन पानी की टंकी का है, जहां मोहम्मद सलमान नाम का युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. दरअसल युवक का पड़ोस के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें पड़ोसी ने उसकी पिटाई कर दी गई थी.

युवक पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा था, जहां से पुलिस ने उसे वापस लौटा दिया. पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए युवक को नीचे उतारा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details