उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पांच लोगों की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी - शिवम हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर में एक युवक को पोल से बांधकर जमकर पीटा गया. इससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. मामले में मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया है.

युवक की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.
युवक की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.

By

Published : Apr 23, 2023, 2:30 PM IST

युवक की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.

शाहजहांपुर :जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में कन्हैया होजरी के गोदाम में एक युवक को पोल से बांधकर जमकर पीटा गया था. इससे उसकी मौत हो गई थी. पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें जेल भेज दिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. शनिवार को पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिटी सुधीर जायसवाल का कहना है कि 11 अप्रैल को थाना सदर बाजार क्षेत्र में कन्हैया होजरी के गोदाम में शिवम जौहरी नाम के ट्रांसपोर्ट कर्मचारी को लोहे के पोल के बांधकर बुरी तरह पीटा गया था. इससे उसकी मौत हो गई थी. युवक की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके आधार पर पुलिस ने 6 नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उन्हें जेल भी भेज दिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता फरार चल रहा था.

पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसके बाद भी वह पुलिस को चकमा दे रहा था. शनिवार को पुलिस को नीरज के बारे में सटीक जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. थाना सदर बाजार पुलिस ने देर रात नीरज गुप्ता को रोजा क्षेत्र के राइस मिल के सामने से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :पैसों के विवाद में बेटे ने पिता और दादी की गोली मारकर हत्या कर दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details