शाहजहांपुर :जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में कन्हैया होजरी के गोदाम में एक युवक को पोल से बांधकर जमकर पीटा गया था. इससे उसकी मौत हो गई थी. पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें जेल भेज दिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. शनिवार को पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी सुधीर जायसवाल का कहना है कि 11 अप्रैल को थाना सदर बाजार क्षेत्र में कन्हैया होजरी के गोदाम में शिवम जौहरी नाम के ट्रांसपोर्ट कर्मचारी को लोहे के पोल के बांधकर बुरी तरह पीटा गया था. इससे उसकी मौत हो गई थी. युवक की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके आधार पर पुलिस ने 6 नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उन्हें जेल भी भेज दिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता फरार चल रहा था.